पलामू। भीषण गर्मी को देखते हुए नगर निगम मेदिनीनगर की ओर से जलापूर्ति के पोषक क्षेत्र में गुरूवार को जल जागरूकता और पानी बचाओ अभियान चलाया गया।
निगम की टीम ने पानी सप्लाई के समय लोगों के बीच जाकर जागरूक किया गया और समझाया गया कि आने वाली भीषण गर्मी में पानी की समस्या से निपटने के लिए सबको अपना कर्तव्य निभाना होगा। इसके लिए स्टैंड पोस्ट में और अपने घरेलू कनेक्शन में नल लगाए। पानी की खपत कम करे।
नगर आयुक्त जावेद हुसैन के निर्देश पर पाइपलाइन निरीक्षक छोटे लाल गुप्ता के नेतृत्व में सुबह में पानी आपूर्ति के समय यह अभियान चलाया गया। अक्सर देखा गया कि लोग जलापूर्ति के समय गाड़ी धोते हैं। रोड में पानी डालते हैं तथा गार्डेनिग करते हैं, जिससे दूसरे मुहल्ले के घरों में पानी नहीं पहुंच पाता है। लोग बूंद बूंद के लिए नल के पास घंटों खड़े रहते हैं। वैसे लोगों को भी नगर निगम की ओर से चेताया गया जो लोग अवैध कनेक्शन से, मोटर लगाकर और स्टैंड पोस्ट से पानी की चोरी करते हैं। पकड़े जाने पर कानूनी कार्यवाही के साथ साथ अर्थदंड भी लगाया जाएगा। वैसे लोग जो अपने निजी बोरिंग से पानी का दुरुपयोग करते हैं, उनके लिए भी दंड का प्रवधान है।

निगम ने स्टेशन, आईटीआई, बाइपास और साहित्य समाज चौक पानी टंकी से जलापूर्ति के पोषक क्षेत्र बेलवाटिका, कान्दू मुहल्ला, रेडमा, कुम्हारटोली, बाइपास रोड, बारहलोटा, सिंचाई कॉलोनी, आबादगंज, सुदना, गायत्री मंदिर रोड, साहित्य समाज चौक, पुलिस लाइन रोड, हमीदगंज, नन्दलाल इंस्टिच्यूट रोड, विष्णुदेव दुबे रोड में जागरूकता एवं चेतावनी अभियान चलाया ।