रांची । देशभर में आज ईद का त्योहार परंपरागत तरीके से धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। लोग एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं। ईद-उल-फितर के मौके पर सुबह प्रमुख मस्जिदों में नमाज अदा कर मुल्क में अमन और शांति के लिए दुआ मांगी गई।
राजधानी रांची के हरमू ईदगाह में सुबह से ही नमाज अदा करने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए।जैसे ही ईद की विशेष नमाज संपन्न हुई, लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। ईद-उल-फितर केवल एक धार्मिक पर्व ही नहीं बल्कि यह आपसी प्रेम, सौहार्द और भाईचारे का प्रतीक भी हैं। ईद की नमाज मुख्य रूप से हरमू ईदगाह, डोरंडा ईदगाह, एकरा मसजिद, गुदरी मसजिद, प्लाजा मसजिद, बरियात मसजिद में अता की गयी।
सुरक्षा के लिए रैफ सहित 2000 पुलिसकर्मी
ईद और सरहुल की सुरक्षा के लिए रांची पुलिस ने रैफ सहित 2000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया है।उसमें एक कंपनी रैफ, 1100 से अधिक लाठी पार्टी, रैपिड एक्शन पुलिस (रैप), इको, जैप, जैप की महिला बटालियन, वज्र वाहन, रंगीन पानी का टैंकर, अश्रु गैस और फायर बिग्रेड आदि शामिल हैं। सभी डीएसपी, इंस्पेक्टरों को अपने क्षेत्र में विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया है। रैफ को हिंदपीढ़ी, डोरंडा, बरियात, चर्च रोड सहित अन्य सवंदेनशील इलाकों में तैनात किया गया है।इस दौरान विभिन्न इलाकों में ड्रोन कैमरे से निगरानी, सीसीटीवी, वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी की भी व्यवस्था की गयी है।