खूंटी। मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय के परिसर में बुधवार को जिला स्तरीय पीएम (प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया) विद्यालय समागम 2025 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त लोकेश मिश्रा मुख्य रूप से उपस्थित थे। अनुमंडल पदाधिकारी दीपेश कुमारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी अपरूपा पाल चौधरी और अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार के साथ संयुक्त रूप से उपायुक्त ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में खूंटी जिले के आठ चयनित पीएम श्री विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापक और विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्षों को उपायुक्त ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि पीएम श्री विद्यालयों को जिला प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने इस जिले के अन्य विद्यालयों के लिए माॅडल स्कूल के रूप में स्थापित करने की आवश्यकता पर भी बल दिया।
उपायुक्त ने विद्यालय प्रबंधन से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर देने सहित अन्य विद्यालयों के लिए उदाहरण प्रस्तुत करने की बात कही। समागम में 10 स्टॉल लगाए गए, जिनमे एफएलएन मैथ, हिंदी, इंग्लिश, विज्ञान प्रदर्शनी, अटल टिंकरिंग लैब, संपर्क टीवी सहित अन्य शामिल थे। उपायुक्त ने सभी स्टॉल का निरीक्षण किया।
वहीं कार्यक्रम के पहले दिन कल्चरल एक्सचेंज प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जिसमें पीएम श्री विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने राजस्थान, असम, बंगाल आदि राज्यों की लोकनृत्य, भाषा और संस्कृति की मनमोहक प्रस्तुति दी। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि दो दिवसीय इस कार्यक्रम के दूसरे दिन 27 मार्च को , बिरसा मुंडा लर्निंग फेस्टिवल और प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग का आयोजन किया जाएगा।