WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें
Join Now
खूंटी। तोरपा के विधायक सुदीप गुड़िया ने शनिवार को विधानसभा के शून्य काल में खूंटी क्षेत्र में सिंचाई सुविधा के अभाव में किसानों के पलायन का मुद्दा उठाया और सिंचाई के लिए खेतों तक बिजली पहुंचाने की मांग सदन के माध्यम से की।
विधायक ने कहा कि तोरपा विधानसभा क्षेत्र के तोरपा, बानो, रनिया तथा कर्रा प्रखंड के किसान सिंचाई के लिए तालाब, कुओं तथा नदियों पर आश्रित हैं। सिंचाई के लिए महंगा ईंधन का उपयोग किसानों के लिए संभव नहीं है, इस नाते वह पलायन कर जाते हैं। उन्होंने कहा कि यदि जलस्रोतों तक बिजली उपलब्ध करायी जाय, तो सभी किसान खेती कर सकेंगे, जिससे पलायन पर भी रोक लगेगी। उन्होंने कहा, मैं सदन के माध्यम से मांग करता हूं कि पूर्व में चलायी गयी तिलका मांझी सिंचाई योजना की तर्ज पर योजनाओं की स्वीकृति दी जाय।