श्री बंशीधर नगर। रेलवे ने नगर ऊंटारी (श्री बंशीधर नगर) में रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के स्टॉपेज की मंजूरी दे दी है। आगामी 23 मार्च से राजधानी एक्सप्रेस नगर ऊंटारी में रुकने लगेगी। सांसद विष्णु दयाल राम 23 मार्च को नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन पर आयोजित समारोह में राजधानी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। धनबाद के डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने सांसद को पत्र भेजकर नगर ऊंटारी स्टेशन पर स्टॉपेज का उदघाटन करने के लिए आमंत्रित किया है।
सांसद विष्णु दयाल राम के लगातार प्रयासों के फलस्वरूप रेलवे बोर्ड ने रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 12453/12454 का नगर ऊंटारी (श्री बंशीधर नगर) रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज संबंधी अधिसूचना जारी की है। 23 मार्च को रात्रि 9 बजे नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम आयोजित किया गया है। रात्रि 9ः47 बजे सांसद हरी झंडी दिखाकर स्टॉपेज का शुभारंभ करेंगे।
राजधानी एक्सप्रेस के स्टॉपेज के लिए श्री बंशीधर नगर की जनता द्वारा लगातार मांग की जा रही थी। ट्रेन रुकने से श्री बंशीधर नगर अनुमंडल क्षेत्र के यात्रियों का आवागमन सुगम होगा। उन्होंने बताया कि सांसद ने गढ़वा जिला एवं विशेषकर श्री बंशीधर नगर अनुमंडल के सभी कार्यकताओं, प्रबुद्धजनों एवं स्थानीय जनता से भारी संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का अनुरोध किया है।
सांसद ने राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी के प्रति अपनी ओर से एवं पलामू संसदीय क्षेत्र की जनता की ओर से धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया है।