–स्वास्थ्य कार्यक्रमों की रीढ़ होती हैं सहिया: रामधन यादव
–सहिया सामाजिक स्तर पर लोगों के साथ समन्वय स्थापित कर अपने कार्यों से लोगों को एकजुट करने में अहम भूमिका निभाती है: सीएस
कोडरमा। जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान में रविवार को स्थानीय बागीटांड़ स्टेडियम में जिला स्तरीय सहिया सम्मेलन स्वास्थ्य पदाधिकारी एवं आदर्श दम्पति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का उदघाटन जिप अध्यक्ष रामधन यादव और सीएस डाॅ. अनिल कुमार ने संयुक्त रूप से किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए जिप अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि सहिया स्वास्थ्य कार्यक्रमों की रीढ़ होती है, जिले की सहिया का स्वास्थ्य के क्षेत्र में अहम भूमिका निभा रही हैं, वे धूप बरसात, ठंड की चिंता किये बगैर माताओं और बच्चों के जीवन बचाने में दिन रात लगी रहती है, यही कारण है कि इन्हें स्वास्थ्य का रीढ़ कहा जाता है।
वहीं सीएस डाॅ. अनिल कुमार ने कहा कि सहिया सामाजिक स्तर पर लोगों के साथ समन्वय स्थापित कर अपने कार्यों से लोगों को एकजुट करने में अहम भूमिका निभाती है, कोविड जैसे महामारी में भी अपने कार्य क्षेत्र में घर-घर घूम कर होम कोरेनटाइन कराने, सघन पारिवारिक स्वास्थ्य सर्वे करने, लोगों को वैक्सीन दिलाने आदि कार्यों में भी सराहनीय सहयोग किया, आपके सहयोग से संस्थागत प्रसव कराने में आशातीत उपलब्धि प्राप्त हो रहा है, आयुष्मान भारत के तहत गोल्डन कार्ड बनवाकर आपने राज्य स्तर पर जिला का नाम उच्च स्थान पर रखने का कार्य किया है।
वहीं डीपीसी पंकज कुमार द्वारा जिला स्तरीय सहिया सम्मेलन के उद्देश्यों, सहिया के कार्यों और दायित्वों से अवगत कराया। वहीं जयनगर प्रखंड के सहिया टीम के द्वारा नियमित टीकाकरण पर आधारित नाटक प्रस्तुत कर लोगों को टीकाकरण से होने वाले लाभ के प्रति जागरूक किया। समारोह के दौरान जिप अध्यक्ष एवं सीएस द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाली सहियाओं, सीएचओ, वीएचएसएनसी, जेएएस और आदर्श योग्य दम्पति को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर एसीएमओ सह प्रभारी डीएस डाॅ. रणजीत कुमार, डीएमओ डाॅ. मनोज कुमार, डाॅ. रामाशीष चैधरी, डीपीएम महेश कुमार, डीडीएम पवन कुमार, डीपीसी सुमित कुमार सिन्हा, डीयूएचएम विनीत अग्निहोत्री आदि मौजूद थे।