–भक्ति और आस्था के संग सजा मां मथुरासिनी का दरबार
कोडरमा। श्री माहुरी भवन में मां मथुरासिनी की विशेष पूजा-अर्चना, हवन और अखंड ज्योत का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी, जिससे संपूर्ण वातावरण भक्ति और श्रद्धा से ओत-प्रोत हो गया।
पूजा-अर्चना और हवन में उमड़ी श्रद्धालुयों की भीड़
सुबह अखिलेश पांडेय के द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना संपन्न करवाई गई। आयुषी-निक्की बरबीगहिया जजमान के रूप में उपस्थित रहे। पूजा के उपरांत हवन का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के अनेक श्रद्धालुओं ने आहुति देकर पुण्य लाभ अर्जित किया।
अखंड ज्योत प्रज्ज्वलन से रोशन हुआ दरबार
हवन के पश्चात अखंड ज्योत प्रज्वलित की गई, जिसमें सैकड़ों भक्तों ने श्रद्धा के साथ ज्योत जलाकर मां मथुरासिनी का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर भव्य दरबार भी सजाया गया, जिसमें मां मथुरासिनी, भगवान गणेश, भगवान शंकर-पार्वती, वीर हनुमान, माता दुर्गा, श्रीराम-सीता, भगवान लक्ष्मण और खाटू श्याम के भव्य चित्रों की झांकी प्रस्तुत की गई।
भजन संध्या में भक्तों ने किया माता का गुणगान
हवन के उपरांत सवा सात घंटे की भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक और स्थानीय कलाकारों ने अपनी मधुर प्रस्तुतियों से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कुछ प्रमुख भजनों में सत्यम वैशकियार ने मैया नवरातो में अंगना पधारो महारानी…आराध्या सिन्हा किसने सजाया तुमको मैया…
झांकियों ने बढ़ाई भक्ति की आभा
भजन संध्या के दौरान बोकारो से आए कलाकारों ने विभिन्न देवी-देवताओं की झांकी प्रस्तुत की, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा। देवी-देवताओं के जीवंत स्वरूप को देखकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए। भजन संध्या के उपरांत महाप्रसाद का वितरण किया गया, जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने प्रेमपूर्वक प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक संगठनों से आए गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित भी किया गया।यह आयोजन श्रद्धा और भक्ति की एक अनूठी मिसाल बन रहा है जहां भक्तों ने सामूहिक रूप से मां मथुरासिनी की आराधना की और उनके आशीर्वाद से जीवन को सफल बनाने की कामना की।
मौके पर अभिषेक रंजन, रवि कपसीमे, अरुण सेठ, सुनील भदानी, पप्पू भदानी, सुनीता सेठ, उदय बड़गवे, सुनील ब्रहपुरिया, प्रभाकर भदानी, नवीन आर्य, संदीप लोहानी, बिनीत पहाड़ी, नरेश गुप्ता, संतोष सेठ, कृष्णा कान्त गुप्ता, अजय लोहानी, सागर भदानी, गौतम वैशकियार, रवि लोहानी, शुभम कप्सिमे, राहुल कपसीमे, दिलीप ब्रहपुरिया, नितेश कुमार, दिलीप लोहानी, बंटू पहाड़ी, मुस्कान, श्रुति, सुहानी सहित हजारो कि संख्या में समाज के लोग शामिल हुए।