कोडरमा। बीआर इंटरनेशनल स्कूल चाराडीह की छात्रा अदिति गुप्ता ने खेलो इंडिया अस्मिता योगासन सिटी लीग में झारखंड राज्य के लिए स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय और जिले का नाम रोशन किया। अदिति ने अंडर-10 बालिका वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता धनबाद इंस्टिट्यूट आॅफ टेक्नोलाॅजी काॅलेज, शक्ति नगर कोआॅपरेटिव काॅलोनी, धनबाद में आयोजित की गई थी, जिसमें झारखंड राज्य से कुल 148 बालिका एवं महिला प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। अदिति ने अपनी शानदार योग प्रतिभा का प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
विद्यालय में आयोजित विशेष असेंबली में अदिति गुप्ता को विद्यालय के निदेशक ओपी राय ने स्वर्ण पदक एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उनके माता-पिता को भी विद्यालय प्रबंधन द्वारा सम्मानित किया गया। वहीं विद्यालय के योग शिक्षक आकाश कुमार सेठ को भी उनके उत्कृष्ट मार्गदर्शन के लिए मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि पर निदेशक ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि बीआर इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थी हमेशा नए कीर्तिमान स्थापित करते रहेंगे। यह जीत सिर्फ अदिति की नहीं, बल्कि पूरे विद्यालय परिवार की जीत है।
वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकों एवं छात्रों ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर अदिति गुप्ता को ढेरों शुभकामनाएं दीं। यह पहली बार है जब किसी सीबीएसई से मान्यता प्राप्त विद्यालय ने खेलो इंडिया अस्मिता योगासन सिटी लीग में स्वर्ण पदक हासिल किया है। विद्यालय प्रबंधन ने अदिति के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह जीत सभी विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक साबित होगी। मौके पर उपप्राचार्य नवलकिशोर, विद्यालय प्रशासक सुनील कुमार, संध्या आकाश सेठ समेत विद्यालय के सभी शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।