कोडरमा। क्षत्रिय भवन में उत्तरी छोटानागपुर क्षत्रिय महासंघ की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता उत्तरी छोटानागपुर क्षत्रिय महासंघ के अध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह एवं संचालन केंद्रीय महासचिव रामलखन सिंह ने की। बैठक में महासंघ के विभिन्न प्रक्षेत्रों के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सचिव का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। साथ ही विभिन्न प्रक्षेत्रों के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी गई। इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि महासंघ के केंद्रीय कमेटी का चुनाव का आयोजन आगामी 31 मार्च 2025 को कोडरमा स्थित सहाना गार्डन में किया जाएगा।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए उत्तरी छोटा नागपुर क्षत्रिय महासंघ के केंद्रीय चुनाव पर्यवेक्षक रामनाथ सिंह, केंद्रीय चुनाव सह पर्यवेक्षक विजय कुमार सिंह एवं केंद्रीय चुनाव सह पर्यवेक्षक रणजीत कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि महासंघ के केंद्रीय चुनाव में भाग लेने वाले मतदाताओं की सूची प्रकाशित की जा चुकी है। इस चुनाव में मतदाता सूची में वर्णित सदस्य ही चुनाव प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे।
बैठक में महासंघ के महासचिव राम लखन सिंह, सचिव राजेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष शिवलाल सिंह, परामर्शदात्री समिति के सदस्य रामचंद्र सिंह, दिनेश कुमार सिंह, राज नारायण सिंह, हरदेव सिंह, दयानंद सिंह, वीरेंद्र सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, महेश कुमार सिंह, शिव शंकर सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह, हरे कृष्णा सिंह समेत विभिन्न प्रक्षेत्रों के सैकड़ो स्वजातीय लोग मौजूद थे।