कोडरमा। कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर झुमरीतिलैया के वर्ग नवम के भैया रुद्राक्ष ने इंस्पायर अवार्ड प्राप्त किया है। भारत सरकार के विज्ञान एवं तकनीकी विभाग के द्वारा संचालित इस प्रतियोगिता में पूरे भारत से लाखों विद्यार्थी शामिल होते हैं। इसमें वैसे विद्यार्थी शामिल होते हैं जिनमें नवाचार और सृजनात्मकता में रुचि होती है। देशभर से दस लाख विद्यार्थी मे से एक लाख विद्यार्थियों को चुना जाता है, जिनमें से प्रत्येक को दस हजार रूपये की नगद राशि दी जाती है।
भैया रुद्राक्ष द्वारा इस राशि को प्राप्त करने के उपलक्ष में उन्हें विद्यालय परिवार द्वारा बधाई दी गई एवं आज की वंदना सभा में उनका उत्साह वर्धन किया गया। मौके पर प्राचार्य शर्मेंद्र कुमार साहू ने कहा की रुद्राक्ष प्रतिभाशाली लड़का है और यह भविष्य में और अच्छा करेगा। उन्होंने कहा कि गणित और विज्ञान के प्रति रुद्राक्ष का लगाव उसे सबसे अलग बनाता है।
इस अवसर पर प्रभारी मनोज कुमार सिंह, प्रदीप कुमार, उमाशंकर कुमार, दीपक कुमार विश्वकर्मा, नीरज सिंह, विक्रम कुमार एवं समस्त आचार्य परिवार ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।