कोडरमा। सिविल कोर्ट परिसर में सोमवार को पत्नी द्वारा पति के पूरे परिवार पर दहेज उत्पीड़न का केस किया गया। जिसमें सास को पुलिस ने जेल भेज दिया, पति कोर्ट से बेल लेने के प्रयास कर रहा था, बेल नहीं होने पर पति ने कोर्ट परिसर में ही जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। वहीं जहर खाते देख कोर्ट परिसर में तैनात सुरक्षा गार्ड ने युवक को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार 34 वर्षीय पारस कुमार पिता गंगाधर प्रसाद वर्मा बेंगाबाद निवासी की शादी 14 मार्च 2023 को फुलवरिया डोमचांच निवासी माया मेहता पिता बाबूलाल मेहता के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ हुआ था। इन दोनों से एक 13 महीने की बच्ची भी है। पिछले 6 महीने पूर्व उनकी पत्नी माया मेहता ने पति, सास, ससुर, जेठ एवं जेठानी के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया था। इस सिलसिले में कोर्ट के आदेश पर सांस चमेली देवी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
वहीं युवक ने बताया कि मेरी मां हार्ट पेशेंट है, मां को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद फ्रस्ट्रेशन में आकर युवक ने जहर खा लिया। वहीं युवक ने कहा कि झूठा केस में पूरे परिवार को फंसाया गया है। पूरा परिवार छह महीने से कोर्ट का चक्कर लगा रहे हैं। पुरुषों की आवाज सुनने वाला देश का कानून नहीं है। इसीलिए जहर खाया है।