गोविंदपुर। गोविंदपुर थाना अंतर्गत जामटांड़, कंगालो लाल बंगला के एक बंद घर में फिर चोरी की वारदात हुई।अपराधियों ने इस बार बोकारो स्टील लिमिटेड के अवकाश प्राप्त कर्मचारी मधुसूदन दे के घर को निशाना बनाया। उनके घर से सोने और चांदी के सभी जेवरात चुरा लिए। इस संबंध में श्री दे ने गोविंदपुर थाना को आवेदन दिया है। उन्होंने लिखा है कि वह 19 मार्च को बैंक कॉलोनी गोसाईंडीह स्थित अपने बेटी- दामाद के घर गए थे। शनिवार सुबह जब वह बेटी दामाद के घर से वापस लौटे तो घर का गेट बाहर से बंद पाया ।
अपराधियों ने घर का दरवाजा तोड़कर अलमारी को तोड़ा और सभी जेवरात चुरा लिए। श्री दे ने आवेदन में लिखा है कि अपराधियों ने उनके घर से सोने का हार, कंगन, झुमका, नथुनी, मांगटीका, मोलाबांधा, चेन व अंगूठी , चांदी का पायल, कमरधनी, गला का चेन, चांदी की थाली, प्लेट, कटोरा एवं 10 सिक्का चुरा लिए। चोरी गई है सोना चांदी की कीमत करीब 15 लाख रुपए है। घटना की सूचना पाकर गोविंदपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन की। पुलिस ने संदिग्ध अपराधियों की धर पकड़ के लिए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी भी की।
पुलिस इंस्पेक्टर रुस्तम अली ने कहा कि बार-बार की चेतावनी के बाद भी लोग घर बंद कर बाहर चले जाते हैं । बंद घर में अपराधियों को घटना को अंजाम देने में सहूलियत होती है। उन्होंने कहा कि बंद घरों में आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाला एक गिरोह सक्रिय है । पुलिस इस गिरोह का पर्दाफाश करेगी।