झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) का 13वां केंद्रीय महाधिवेशन राजधानी रांची में 14 और 15 अप्रैल 2025 को आयोजित होने जा रहा है. इस महत्वपूर्ण राजनीतिक कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं में उत्साह का माहौल है.
बता दें महाधिवेशन का आयोजन रांची जिले के खेलगांव स्थित हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में किया जा रहा है. इस आयोजन में राज्य भर से हजारों की संख्या में झामुमो के प्रतिनिधि, कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल होंगे. झामुमो का यह महाधिवेशन न केवल संगठनात्मक मजबूती का प्रतीक होगा, बल्कि आगामी राजनीतिक रणनीतियों पर भी मंथन किया जाएगा.
सूत्रों के अनुसार, महाधिवेशन में पार्टी की वर्तमान नीतियों की समीक्षा की जाएगी, साथ ही आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों की रणनीति पर भी विचार-विमर्श होगा. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के अलावा केंद्रीय नेतृत्व की भी मौजूदगी रहेगी, जिससे महाधिवेशन को खास अहमियत मिल रही है.
हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. प्रशासन और पार्टी कार्यकर्ता मिलकर आयोजन को सफल बनाने में जुटे हुए हैं. साथ ही, स्थानीय स्तर पर पोस्टर, बैनर और डिजिटल प्रचार के माध्यम से लोगों को कार्यक्रम से जोड़ा जा रहा है.