Jharkhand News: मधुबन थाना क्षेत्र अंतर्गत नवागढ़-डुमरा मुख्य मार्ग पर फुलारीटांड के समीप सीआईएसएफ के जवानों ने बुधवार सुबह एक अवैध कोयला लदे ट्रक को पकड़ा और उसे मधुबन पुलिस के हवाले कर दिया।
जानकारी के अनुसार, बुधवार तड़के करीब 3 बजे सीआईएसएफ के जवान अपने पोस्ट पर ड्यूटी पर तैनात थे। इस दौरान एक संदिग्ध ट्रक को रोककर ड्राइवर से दस्तावेजों की मांग की गई। ड्राइवर ने वाहन से संबंधित सभी जरूरी दस्तावेज दिखाए, लेकिन कोयला ढोने का कोई वैध परमिट नहीं दिखा सका।
सूचना मिलते ही सीआईएसएफ के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच के बाद ट्रक को मधुबन थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। ट्रक में कुल 42 टन कोयला लदा हुआ था।
मधुबन पुलिस ने सीआईएसएफ के वरीय अधिकारी तारिक जावेद रिजवी और बीसीसीएल एरिया वन के एएमपी कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी काजल सरकार की लिखित शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। ट्रक ड्राइवर पालकधारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कोयले की यह अवैध ढुलाई किसके इशारे पर की जा रही थी।