खूंटी। आगामी विधानसभा चुनाकव को लेकर खूंटी जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों में स्वीप कोषांग के तहत मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया और नैतिक मतदान के लिए शपथ दिलाई गई। इस दौरान क्षेत्र के मतदाताओं समेत प्रखंड और अंचल कार्यालय के पदाधिकारियों और कर्मियों ने भी नैतिक मतदान करने की शपथ ली।
मतदान से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए मतदाताओं को वोटर हेल्पलाइन एप्प और चुनाव के दौरान किसी प्रकार की शिकायत दर्ज कराने को लेकर ह्वाट्स एप्प के इस्तेमाल से की जानकारी दी गई। इसके अलावा वैसे मतदाता जिन्होंने मतदाता सूची में अपना नाम अब तक नहीं जुड़वाया है, उन्हें फॉर्म 6 भरकर जमा करने या ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म 6 भरकर मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित किया गया, ताकि लोकतंत्र के इस महापर्व में जिले के योग्य मतदाता अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सके। फॉर्म 7 एवं 8 के तहत मतदाता सूची में सुधार, मतदाता पहचान पत्र के फोटो में सुधार, या पता में बदलाव को लेकर भी आवश्यक जानकारी दी गई।
उल्लेखनीय है कि स्वीप कोषांग द्वारा अगले एक माह के लिए प्रतिदिन मतदाता जागरूकता कार्यक्रम तैयार किया गया है। इसके तहत जिले में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत सोमवार को जिले के सभी छह प्रखंडों में नैतिक मतदान के लिए मतदाताओं को शपथ दिलाई गई।