चतरा। गणतंत्र दिवस के मौके पर स्वतंत्रता सेनानी के परिजनों और झारखंड आंदोलनकारियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। पत्थलगडा में गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडोतोलन के समय का निर्धारण को लेकर प्रखंड कार्यालय सभागार में बैठक हुई।
बैठक में भव्य आयोजन और सेनानी के परिजनों को सम्मानित करने का निर्णय हुआ। बैठक में बीडीओ कलिंदर साहू, सीओ उदल राम, प्रमुख मनीषा कुमारी, मुखिया संघ के अध्यक्ष महेश दांगी, मुखिया कुमारी संगीता सिंहा, राधिका देवी समेत कई जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए।
इस बार प्रखंड में सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में झंडोतोलन को लेकर लोगों ने अपने विचार रखे और समय का निर्धारण हुआ। बीडीओ ने बताया कि प्रथम मुख्यालय के महात्मा गांधी और सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा में 7:30 बजे माल्यार्पण किया जाएगा। प्रखंड कार्यालय में 8:05, पंचायत भवन सिंघानी में 8:35, बीआरसी भवन में 8:50, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में 9:00 बजे, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 9:20, भारतीय स्टेट बैंक में 9:30, सुभाष चौक पुराना पंचायत भवन में 9:40, प्लस टू विद्यालय में 9:45, सरस्वती विद्या मंदिर में 9:55, बरवाडीह पंचायत भवन में 10:15 और थाना परिसर में 10:30 बजे झंडोतोलन का कार्यक्रम है।