कोडरमा। केंद्रीय मंत्री महिला एवं बाल विकास मंत्रालय सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी की अध्यक्षता में दिशा (जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति) की बैठक हुई। बैठक के दौरान जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा किया गया, साथ ही पूर्व के बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा किया गया। बैठक में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा की जिले में संचालित योजनाओं की गुणवत्ता पर विशेष नजर रखी जाए, योजनाओं का क्रियान्वयन में पारदर्शिता बरतते हुए, निर्धारित समय सीमा के अंदर कार्य को पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को सही तरीके से धरातल पर उतारें, साथ ही योग्य लाभुकों को योजनाओं का लाभ दें। वहीं केंद्रीय मंत्री ने विभागीय अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आपस मे समन्वय बनाकर योजनाओं को पारदर्शिता पूर्वक पूर्ण करने, स्थानीय स्तर पर विभिन्न पहलुओं की समीक्षा करते हुए लक्ष्य का निर्धारण कर कार्यों को पूर्ण करें, ताकि वंचित लोगों तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंच सके।
वहीं केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जिले में विकास और पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए कार्य करने की जरूरत है, ताकि अधिक से अधिक लोग इससे लाभान्वित हो सके। बैठक के दौरान मनरेगा, जलापूर्ति योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, पथ निर्माण व लघु सिंचाई विभाग से सम्बंधित सड़क समेत अन्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए, केंद्रीय मंत्री ने एक जांच कमिटी गठित कर योजनाओं की जांच करवाने का निर्देश दिया। वहीं विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग की लचर व्यवस्था के कारण कई शिकायतें आ रही है, इस पर अविलंब सुधार लाएं, समाज कल्याण और कल्याण विभाग की समीक्षा करते हुए केंद्रीय मंत्री ने सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का सतत पर्यवेक्षण करने का निर्देश जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को दिया।
बैठक में कोडरमा विधायक डॉ. नीरा यादव, बरही विधायक मनोज यादव, बरकट्ठा विधायक अमित यादव समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न मुद्दों पर सवाल उठाते हुए सड़क निर्माण योजनाओं में गुणवत्ता की जांच, जिले में दाखिल खारिज के लम्बित मामले लचर पेयजलापूर्ति व विद्युत व्यवस्था, शहरी क्षेत्रों में साफ-सफाई के अभाव, यातयात व्यवस्था को सुदृढ करने आदि मुद्दों पर सवाल उठाया। जिस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि योजनाओं के गुणवत्ता की जांच होनी चाहिए, जलार्पण योजनाओं में आ रहे अड़चनों को अविलंब दूर करें। उन्होंने स्कूलों में बांटे जा रहे पोशाक की गुणवत्ता की जांच करने का निर्देश दिया। बैठक में उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने कहा कि जिला प्रशासन की प्राथमिकता है कि केंद्र और राज्य सरकार की सभी योजनाओं को आमजनता के बीच सुगमता से पहुंचे, योजनाओं का क्रियान्वयन पूरी पारदर्शिता और गुणवत्तापूर्ण हो, ताकि लोगों को इसका समुचित लाभ मिल सके, उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी विभागों के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि योजनाओं के क्रियान्वयन में कोई गड़बड़ी की शिकायत नही हो, वंचित लोगों तक सुगमता पूर्वक कल्याणकारी योजनाएं पहुंचे।
मौके पर उपायुक्त मेघा भारद्वाज, जिप अध्यक्ष रामधन यादव, डीडीसी ऋतुराज, एसी पूनम कुजूर, एसडीओ रिया सिंह के अलावे विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, जिला परिषद् सदस्य, प्रखंडों के प्रमुख आदि मौजूद थे।
केंद्रीय मंत्री ने सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण
बैठक के उपरांत केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल में बनाये गए मॉड्यूलर ओटी का निरीक्षण कर, निर्माण कार्य की सराहना किया। इसके अलावे वन स्टॉप सेंटर आदि का निरीक्षण कर कई निर्देश दिये। मौके पर विधायक डॉ. नीरा यादव, उपायुक्त मेघा भारद्वाज, डीडीसी ऋतुराज, सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार, एसीएमओ सह डीएस डॉ. रंजीत कुमार, डीएमओ डॉ. मनोज कुमार आदि मौजूद थे।
जल जीवन मिशन पर राज्य सरकार गम्भीर नही : अन्नपूर्णा
बैठक के उपरांत केंद्रीय मंत्री महिला एवं बाल विकास मंत्रालय अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि दिशा की बैठक में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा किया गया। योजनाओं को गुणवत्ता की जांच के लिए कमिटी बनाने का निर्देश दिया गया है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर हजारीबाग, गिरिडीह और कोडरमा में दिशा की बैठक हुई। जिसमें जल जीवन मिशन की स्थिति दयनीय पाई गई, ऐसा नही है कि जिले के पदाधिकारी इस महत्वपूर्ण योजना पर गम्भीर नही है, परंतु राज्य सरकार इस केंद्र प्रयोजित योजना पर लापरवाही बरत रही है, देश के प्रधानमंत्री का लक्ष्य 2024 तक घर घर तक नल जल के माध्यम से शुद्ध पेयजल पहुंचाने का था, परन्तु राज्य सरकार की लापरवाही और उदासीन रवैये के कारण यह लक्ष्य पूरा नही हो सका। उन्होंने राज्य सरकार को घेरते हुए कहा कि केंद्र सरकार राज्य सरकार को लगातार पैसे दे रही है, मगर उसका सदुपयोग नही किया जा रहा है।
सदर अस्पताल की व्यवस्था पर संतुष्टि जताते हुए कहा कि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों से सदर अस्पताल में चिकित्सा सुविधा में वृद्धि हुई है, जिसका लाभ स्थानीय लोगों को मिल रहा है। आयुष्मान भारत योजना से गरीबों व अभिवंचितों के इलाज में कोडरमा पूरे राज्य में अव्वल है। उन्होंने कहा कि जल्द ही जरूरत के विशेषज्ञ डॉक्टर सदर अस्पताल को मिलेगा। इसके लिए जिला प्रशासन प्रयास कर रही है।
मंगलवार और शुक्रवार को अंचलों में उपस्थित रहे अधिकारी : विधायक
बैठक के बाद कोडरमा विधायक डॉ. नीरा यादव ने कहा कि शहरी यातायात व्यवस्था, अंचलों में लम्बित दाखिल खारिज, जलापूर्ति योजना, अतिक्रमण समेत कई मुद्दों को उठाया गया। वहीं उन्होंने कहा कि अंचलों, प्रखंडों में कम से कम मंगलवार और शुक्रवार को बीडीओ, सीओ समेत अन्य अधिकारी जरूर बैठें, इससे ग्रामीण क्षेत्रों से अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर अंचल पहुंचने वाले ग्रामीणों को मायूस होकर लौटना नही पड़ेगा, ग्रामीणों के लम्बित कार्य निष्पादित होंगे, दाखिल खारिज से सम्बंधित मामलों का भी निष्पादन होगा।