खूंटी। तोरपा के विधायक सुदीप गुड़िया ने खूंटी-तोरपा-कोलेबिरा सड़क के निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि संवेदक सड़क के मजबूतीकरण और सुंदरीकरण के नाम पर सरकारी पैसे की बंदर बांट कर रहा है। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता अत्यंत ही घटिया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में वे मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को पत्र लिखकर इसकी जांच करने का आग्रह करेंगे।
विधायक कल्याण गुरुकुल केंद्र के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद तोरपा लौटने के क्रम में खूंटी- कोलेबिरा के नवनिर्मित सड़क को टूटा हुआ देखकर, वाहन से उतरकर इसकी जांच की। उन्होंने कहा कि लगभग 53 करोड रुपये की लागत से इस सड़क का निर्माण कराया जा रहा है और गुणवत्ता इतनी खराब है कि निर्माण के दौरान ही सड़क टूटने लगी है।
विधायक ने कहा कि इसके पूर्व भी उन्होंने सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को गुणवत्ता में सुधार लाने का निर्देश दिया था, लेकिन गुणवत्ता में कोई सुधार नहीं हुआ। निर्माण के दौरान जहां-जहां सड़क टूटी है, ठेकेदार द्वारा उसे चिपी साटकर छोड़ दिया गया। इसके कारण सड़क की गुणवत्ता खराब है। उन्होंने कहा कि रोडके बीच-बीच में टूटे रहने से दुर्घटनाएं भी हो रही हैं।