रामगढ़। रामगढ़ जिला अंतर्गत कुजू ओपी क्षेत्र के मुरपा में चरही पुलिस के साथ एनकाउंटर में शनिवार को एक अपराधी कि मौत हो गई । बताया गया कि चरही थाना प्रभारी गौतम कुमार एवं मुकेश कुमार ने एनकाउंटर को अंजाम दिया है। घटना के बाद रामगढ़ एसपी, हजारीबाग एसपी एवं कई थानों के प्रभारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे।
बताया जाता है कि चरही थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी राहुल तुरी उर्फ आकाश तुरी अपने दोस्त के साथ मुरपा क्षेत्र में बाइक से किसी घटना को अंजाम देने पहुंचा है। जिसके बाद थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर के साथ मुरपा जगल वाले क्षेत्र में पहुंचे। पुलिस को देखने के बाद राहुल भागने लगा। इस क्रम में उसने पुलिस पर गोली चलायी। जिसके बाद आत्मरक्षा में पुलिस ने फायरिंग की। जिसमें राहुल तुरी को गोली लगी। जबकि उसका साथी पुलिस की गिरफ्त में आ गया। जब पुलिस वहां पहुंची तो देखा कि राहुल तुरी मृृत पड़ा है। जिसके उपरांत इसकी जानकारी हजारीबाग और रामगढ़ एसपी को दी गई।
गलत कार्यों का होता है अलग अंजामः एसपी
वहीं, एनकाउंटर के बाद घटनास्थल पहुंचे रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने कहा कि पुलिस इनकाउंटर में मारे गये अपराधी राहुल तुरी पर 25 से अधिक मामले दर्ज थे। एसपी ने कहा कि अपराधी व्यवसायियों को फोन कर उन्हें परेशान करता रहता था। साथ ही वह इस पूरे क्षेत्र में अपना दबदबा कायम करना चाहता था। एसपी ने कहा कि हम वैसे युवाओं से जो किसी भी गिरोह में शामिल हैं उनसे गिरोह को छोड़ देने की अपील करते हैं। कहा कि युवाओं को समझना चाहिए कि गलत कार्यों का गलत अंजाम होता है इसलिए वे अपराध के रास्ते को छो़ड़ दें।
अपराधी राहुल तुरी रांची पुलिस के लिए भी बना हुआ था सिरदर्द
रामगढ़ जिले के कुजू ओपी के मुरपा में पुलिस इनकाउंटर में मारा गया कुख्यात अपराधी राहुल तुरी की रांची पुलिस को भी विभिन्न मामलों में तलाश थी। राहुल तुरी ने टीएसपीसी से अलग होकर आलोक नाम से गिरोह बनाया था और रांची जिला के बुढमू और खेलारी में उसने कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया था।