WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
खूंटी। जिला पुलिस ने बुधवार को खूंटी और अड़की थाना क्षेत्रों में अफीम के खेतों में काम कर रहे चार लोगों को गिरफ्तार किया है। खूंटी एसडीपीओ वरुण रजक ने कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में खूंटी थाना क्षेत्र के रिदड़ी गांव निवासी सुकू मुंडा (25) और घाघरा गांव निवासी मंगरा मुंडा (20) के अलावा अड़की थानांतर्गत ग्राम मारंगबेड़ा निवासी लक्ष्मण स्वांसी (31) और बिरसा स्वांसी (21) शामिल हैं।
मौके पर पुलिस ने चार कुदाल, एक पानी पटाने वाला मोटर और पाइप बरामद किया है। इस संबंध में खूंटी और अड़की थानों में अलग-अलग मामले दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। –