कोडरमा। आगामी मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में जिले का बेहतर प्रदर्शन को लेकर बुधवार को विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राएं शामिल हुए।
वहीं कार्यक्रम का उदघाटन उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने किया। वहीं उन्होंने मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र छात्राओं को सफलता का टिप्स देते हुए कहा कि जितना समय परीक्षा के लिए बचा हुआ है, उस पर अपनी इच्छाशक्ति के अनुसार एक प्लान कर नियमित पढ़ाई करें, जीवन में सफलता की उचाईयों को प्राप्त करने का सबसे सशक्त माध्यम शिक्षा है, ऐसे में आपलोग पढ़ाई पर फोकस करें, उन्होंने परीक्षार्थियों को मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है, जिससे मानसिक, शारीरिक और आर्थिक विकास होता है। इसके पूर्व शिक्षकों और विशेषज्ञों द्वारा परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन को लेकर विस्तृत जानकारी परीक्षा की तैयारी, सवालों को हल करने समेत अन्य महत्वपूर्ण विन्दुओं पर विस्तार से समझाया।
मौके पर डीईओ अविनाश राम, डीएसई अजय कुमार, आरईओ कंचन कुमारी, अरुण कुमार, राकेश कुमार, दीपेश कुमार, अभिषेक कुमार आदि मौजूद थे।