WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
डोमचांच (कोडरमा)। मंजुला शर्मा मेमोरियल प्लस टू अकादमी में गुरुवार को नेता जी सुभाष चंद्र बोस जयंती का आयोजन किया गया। वहीं प्रतियोगिता का शुभारंभ नेता जी सुभाष चंद्र बोस की छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। वहीं बच्चों के बीच निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला और भाषण प्रतियोगिता सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। वहीं निदेशक रजनीश शर्मा ने कहा कि हमें नेताजी से नेतृत्व के गुण को सीखने की आवश्यकता है।
नेताजी ने युवाओं को देश का ट्रस्टी कहा था, इसलिए युवाओं को देशहित में परिश्रम करना चाहिए। नेताजी से हमें यह सीख मिलती है कि अगर दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो कोई भी शारीरिक या मानसिक बाधा आपको लक्ष्य प्राप्त करने से नहीं रोक सकती। मौके पर रामप्रवेश पांडेय, शिव कुमार, प्रीति चौधरी सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं व बच्चे मौजूद थे।