मरकच्चो (कोडरमा)। प्रखंड क्षेत्र स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। इस दौरान मेला का उद्घाटन दक्षिणी जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि रविशंकर तिवारी उर्फ मंटू, दक्षिणी पंचायत के पूर्व मुखिया अनुराधा सीता, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरकच्चो के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रदीप बैठा, डॉ. राकेश कुमार सिंह, डॉ. नीरज कुमार जैन, डॉ. चंदन कुमार सिंह, डॉ. गौरव कुमार, डॉ. श्रीकांत कुमार, डॉ. दिनेश कुमार प्रसाद ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
इस दौरान स्वास्थ्य मेला में दंत जांच, आयुष्मान भारत, डिजिटल हेल्थ कार्ड, मातृत्व स्वास्थ्य, किशोरी स्वास्थ, शिशु टीकाकरण, मलेरिया, कुष्ठ, द्विव्यांगता आदि जांच के लिए दर्जनों स्टॉल लगाया गया था। मेले में महिला, पुरुष व बच्चे का स्वास्थ्य जांच कर निःशुल्क दवा भी दी गयी। इस दौरान अतिथियों ने कहा कि इस तरह के मेले के आयोजन से समुचित स्वास्थ्य लाभ उठाना है। स्वस्थ्य जीवन मनुष्य का अभिन्न अंग है।
मौके पर बीडीएम, बीपीएम धर्मेंद्र राम, बैम सतीश कुमार बर्णवाल, बीटीटी गंगाधर दास, बालमुकुंद राम, संगीता देवी, सरिता देवी, कुमारी संजू सोनी, सुनीता देवी, सियाराम, रोहतास, रेशमा समेत अन्य कर्मी मौजूद थे।