गढ़वा । गढ़वा में पुलिस अधीक्षक दीपक पांडेय और अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) जिले के डंडई थाना क्षेत्र के ग्राम लवाही कला स्थित इनामी नक्सली भाकपा माओवादी सब जोनल कमांडर राजू भुइयां के घर पहुंचे। वे नक्सली की पत्नी से मिले। उन्होंने इनामी नक्सली को सरेंडर करने के लिए प्रेरित किया।
एसपी दोपहर के समय इनामी नक्सली के घर पहुंचे। उनकी पत्नी और मां से वार्ता की एवं झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण नीति की जानकारी दी । राजू भुइयां की पत्नी और मां के जरिये आश्वासन दिया गया कि राजू को आत्मसमर्पण करने के लिए प्रेरित करेंगे तथा निकट भविष्य में आत्म समर्पण कराएंगे।
पुलिस अधीक्षक ने उनकी मां तथा पत्नी को आत्मसमर्पण नीति के लाभ के बारे में बताया गया तथा उन्हें किसी चीज की आवश्यकता या समस्या हो तो इस संबंध में जानकारी ली गई तथा उनकी आवश्यकताओं को पूर्ण करने तथा समस्याओं का निदान करने का आश्वासन दिया गया।