कोडरमा। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान मे कोडरमा के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बाल कृष्ण तिवारी के मार्ग दर्शन में एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार के नेतृत्व में गठित प्राधिकार की टीम ने इस कड़ाके की ठंड से ठिठुरते हुए बिना छत के रात भर जीवन बीता रहे गरीब बेसहारा व जरूरतमंद लोगां को कम्बल वितरित करते हुए अपनी संवेदनशीलता को प्रकट किया है।
उल्लेखनीय है कि प्रधान जिला जज ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव को जिले के अत्यंत सुदूरवर्ती जंगली इलाके में गुजर वसर कर रहे आदिम जनजाति के सदस्यों के बीच कम्बल वितरण करने के निर्देश दिया था। उक्त निर्देश के आलोक में श्री कुमार ने जिले के सुदूरवर्ती जंगली क्षेत्र पहाडों से घिरा हुआ आदिम जनजातियों की बस्ती झरनाकुंड इलाके में देर रात तक घूम-घूम कर ऐसे लोगों की तलाश की जो इस कडाके की ठंड में बिना छत के जीवन व्यतीत करने को विवश हैं।
साथ ही झुग्गी झोपडी में रहने वाले ऐसे गरीब, बेसहारा, असहाय सभी लोगों के बीच कम्बल वितरण किया। इससे जहां ठंढ से ठिठुरते लोगों के चेहरे पर खुशी एवं आशा की किरण झलकने लगी। वहीं प्राधिकार की इस संवेदनशीलता की काफी सराहना की जा रही है। मौके पर रंजीत कुमार सिंह, मन्टु कुमार राम समेत कई लोग मौजूद थे।