पलामू। पलामू जिले के नावाबाजार थाना क्षेत्र के रजहरा के ठाकुरटोला में घरेलू विवाद और अंधविश्वास में एक युवक ने अपने चचेरे भाई की हत्या कर दी। मामले में तेज धारदार टांगी से मारकर हत्या की गयी है। बीच बचाव करने पर मृतक की मां रेणू देवी जख्मी हो गयी। उसके हाथ में 11 टांके लगाए गए हैं। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित को घटना के कुछ देर बाद ही गिरफ्तार कर लिया गया। शनिवार दोपहर एमआरएमसीएच में शव का पोस्टमार्टम किया गया। आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
मृत युवक की पहचान रोहित चौहान (20) के रूप में हुई है, जबकि आरोपित युवक साहिल चौहान (20) है। बताया जाता है कि दोनों भाइयों के बीच अंधविश्वास एवं घरेलू मामले को लेकर विवाद चला आ रहा था। पिछले दिनों दोनों के बीच मारपीट भी हुई थी। मामला थाना तक पहुंचा था। थाना स्तर पर समझौता करके दोनों युवकों को घर भेज दिया गया था। आगे से मारपीट नहीं करने की हिदायत दी गई थी।
इसी बीच शुक्रवार शाम साहिल चौहान ने रोहित चौहान को देखते ही उस पर तेज धारदार टांगी से वार किया। बीच बचाव करने पर उसकी मां का हाथ जख्मी हो गया। हालांकि बाद में जख्मी हालत में रोहित को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मौके पर मौजूद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी चिंटू कुमार मौके पर पहुंचे। छानबीन करते हुए आरोपित युवक साहिल चौहान को मौके से गिरफ्तार किया। इस संबंध में रोहित चौहान की मां के जरिये एफआईआर दर्ज की गई है।
आरोपित को शक था कि चचेरे भाई और उसके परिजन तंत्र-मंत्र कर उसकी भांजी को मार डाला है। साहिल की भांजी की कुछ माह पहले किसी वजह से मौत हो गई थी। साहिल को तभी से शक था कि उसकी मौत के पीछे रोहित और उसके परिजनों का हाथ है।
इधर, थाना प्रभारी चिंटू कुमार ने बताया कि आरोपित साहिल को गिरफ्तार कर लिया गया है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर भेजा गया है। उन्होंने बताया कि दोनों परिवारों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था, जो भांजी की मौत के बाद और भी बढ़ गया था। यह घटना अंधविश्वास का परिणाम है।