रांची। जिले की जगरनाथपुर थाना पुलिस ने छिनैती गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने 18 मोबाइल फोन, 13 हजार 200 रुपये नकदी, तीन चेक, पैन कार्ड, आईडी कार्ड, तीन बैग और बाइक बरामद किया है।
सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि गिरफ्तार आरोपितों की पहचान बाबला अंसारी, परवेज अंसारी और इमरोज अंसारी के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि इस गिरोह ने रांची में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए अलग-अलग इलाकों में गिरोह के सदस्यों को तैनात किया था। इस गिरोह ने जगन्नाथपुर, डोरंडा और अरगोड़ा सहित रांची के छह अलग-अलग इलाकों में कुल 16 घटनाओं को अंजाम दिया है।
सिटी एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित पहले भी जेल जा चुके हैं। इस गिरोह ने पहले ब्राउन शुगर पेडलर का काम किया था लेकिन बाद में यह गिरोह छिनैती और अन्य अपराधिक गतिविधियों में शामिल हो गया।