कोडरमा। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के तहत डीएवी पब्लिक स्कूल में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिवहन पदाधिकारी विजय कुमार सोनी और प्रशिक्षु डीएसपी दिवाकर कुमार शामिल हुए। वहीं सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत विद्यालय के बच्चों के द्वारा सड़क सुरक्षा से संबंधित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया और विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया।वहीं जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सभी लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की आवश्यकता है।
लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति जिम्मेदारी और सतर्क रहना है। उनके द्वारा दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट का उपयोग, चार पहिया या भारी वाहन चालकों के बीच सीट बेल्ट लगाने, शराब पीकर वाहन नहीं चलाने, तेज रफ्तार में वाहन नहीं चलाने पर बल दिया गया। उन्होंने सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता एवं यातायात नियमों के पालन की जानकारी दी। वहीं प्रशिक्षु डीएसपी ने सड़क पर वाहन चलाने से पहले सभी सुरक्षा संबंधी बातों का ध्यान रखने की बात कही। उन्होंने यातायात नियमों का हमेशा खुद और अपने परिजनों से पालन करने, दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनने, कार चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगाने, कभी भी शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाने, वाहन चलाते समय कभी भी मोबाइल फोन पर बात नहीं करने, एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड गाड़ियों को पहले जाने के लिए रास्ता देने और सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहने की बात कही।
वहीं सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान में आयोजित खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र दिया गया। मौके पर सड़क सुरक्षा दल के सदस्य आदि मौजूद थे।