पलामू। पलामू जिले के सतबरवा प्रखंड उप प्रमुख कामाख्या यादव की पहल पर सीओ कृष्ण मुरारी तिर्की ने संज्ञान लिया है। इसके लिए विद्यालय परिवार ने भी अंचलाधिकारी को एक लिखित आवेदन देकर स्कूल तक सड़क बनाने का आग्रह किया था। अंचलाधिकारी के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पीएम श्री स्तरोन्नत प्लस 2 उच्च विद्यालय सोहडीखास तक सड़क बनाने के लिए स्थलीय जांच के लिए राजस्व उपनिरीक्षक कांत दास और अनीस कुमार सिंह ने स्थलीय निरीक्षण किया, जिससे विद्यालय तक सड़क बनने की उम्मीद जगी है।
उल्लेखनीय है कि आजादी से पहले सन 1940 में यह विद्यालय स्थापित है। यह प्रखंड का इकलौता पीएम श्री विद्यालय भी बन गया है। जहां वर्ग 1 से 12 तक की पढ़ाई होती है। दर्जनों गांवों के करीब एक हजार बच्चे यहां पढ़ते हैं। वहां तक पहुंचने की कोई सड़क ही नहीं है। खेत की मेढ से आना जाना होता है। बरसात के दिनों में स्थिति नरकीय हो जाती है, जिससे बच्चे स्कूल नहीं पहुंच पाते हैं और पढ़ाई बाधित होती है। शिक्षकों और छात्रों को भी परेशानी झेलनी पड़ती है।
शिक्षकों ने बताया कि दर्जनों बार अधिकारियों नेताओं का आना जाना हुआ, लेकिन वही ढाक के तीन पात। अब उपप्रमुख की पहल से उम्मीद की एक नई किरण जगी है। विश्वास है कि सड़क बनेगी। बच्चों के चेहरे पर मुस्कान जगेगी।