हजारीबाग। विनोबा भावे विश्वविद्यालय बी फार्मा पाठ्यक्रम का प्रारम्भ ज्ञान ज्योति काॅलेज ऑफ फार्मेसी सत्र 2023-27 से प्रारम्भ हुआ है।
इस अवसर पर प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए शनिवार को सचिव शंभु कुमार ने कहा कि महाविद्यालय पठन पाठन की आधुनिक तकनीकों और उपकरणों से समृद्ध है। इसका लाभ उठाकर विद्यार्थी अपना सैद्धांतिक और व्यवहारिक ज्ञानवर्धन कर सकते हैं। महाविद्यालय गुणवत्तापूर्ण पठन पाठन की उपयुक्त वातावरण प्रदान करता है।
उन्हाेंने बताया कि फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया के जरिये वर्ष 2023 में ही इस महाविद्यालय को मान्यता प्रदान किया गया था, लेकिन विनोबा भावे विश्वविद्यालय जरिये अभी वर्तमान में इसका संबंधन संबंधी अधिसूचना जारी किया गया है। कारण यह है कि उक्त महाविद्यालय में डिप्लोमा इन फार्मेसी की पढ़ाई वर्ष 2019 से ही संचालित हो रही है। बी फार्मा करने वाले स्नातकों के लिए सामान्य स्नातक करने वाले छात्रों की तुलना में विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अधिक अवसर उपलब्ध हैं। माैके पर नीतू सिंहा, रंजन कुमार, सुखदेव कुमार कुशवाहा, मनोज कुमार मेहता, शिल्पा कुमारी, गुंजन प्रकाश सहित अन्य माैजूद थे।