कोडरमा। तिलैया डैम स्थित ग्रिजली विद्यालय के सभागार में एक कैरियर कांऊसलिंग का आयोजन किया गया। वहीं रिसोर्स पर्सन आमोल लोहानी एसोसियट ड्राइरेक्टर मोडर्ना, बोस्टन, यू.एस.ए. ने वर्ग एकादश के छात्रों को सम्बोधित करते हुए मौके पर ’’इंजीनियरिंग में कैरियर’’ विषय पर बोलते हुए आइ.आइ.टी. जे.ई.ई. की प्रवेश परीक्षा में सफलता के लिए छात्रों को कई टिप्स दिए।
वहीं उन्होनें बताया कि कॉन्सेप्ट को समझना, समय-प्रबंधन, लक्ष्य के प्रति सम्पर्ण सफलता की अनिवार्य शर्त है। सी.ए.टी., एन.एम.ए.टी, एम.बी.ए. की प्रवेश परीक्षा के लिए भी उन्होने छात्रों को बहुमूल्य सुझाव दिए। वहीं शीतल कुमारी, सेजल सिन्हा, प्रिंस कुमार द्वारा पूछे प्रश्नों का उन्होने उत्तर भी दिया। वहीं विद्यालय के सीईओ प्रकाश गुप्ता एवं प्राचार्या अंजना कुमारी ने बताया कि ऐसे आयोजन से छात्रों को लक्ष्य की प्राप्ती में प्रचुर लाभ मिलेगा।
मौके पर सुधांशु कुमार, आलोक कुमार समेत सभी शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।