खूंटी। ग्लोबल ट्राइबल क्वीन ऑफ़ इंडिया तथा ग्लोबल ट्राइबल क्वीन ऑफ़ अर्थ का खि़ताब जितने वाली रनिया प्रखंड की बलंकेल निवासी अभिजल कंडुलना को तोरपा में सम्मानित किया गया।
विधायक सुदीप गुड़िया, एसडीपीओ क्रिस्टोफर केरकेट्टा तथा जिला बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष जुबैर अहमद ने उसे शॉल ओढ़ाकर तथा मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
मौके पर विधायक ने कहा कि अभिजल ने अपने संघर्ष से जो मुकाम हासिल किया है, वह आदिवासी लड़कियों के लिए रोल मॉडल है। उन्होंने कहा उन्हें आगे बढ़ने के लिए जो भी मदद की जरूरत होगी, वे करेंगे।
मौके पर तोरपा के एसडीपीओ क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने कहा कि ईमानदारी से प्रयास करने से सफलता जरूर मिलती है। अभिजल की सफलता से आज की युवा पीढ़ी को सीख लेने की जरूरत है।
जिला बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष जुबैर अहमद ने कहा कि अभिजल ने अपनी सफलता से हम सबको गौरान्वित किया है। मौके पर अभिजल ने कहा कि इस सम्मान से उसका हौसला बढ़ा है। हमारे क्षेत्र में कई युवा प्रतिभा है जिन्हें मदद देकर आगे बढ़ाने की जरूरत है। कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य सुशांति कोनगाडी, मुखिया शिशिर तोपनो, अनास्तासिया आईंद, रूबेन तोपनो, अमृत हेमरोम, राहुल केशरी, प्रदीप केशरी, मोजीर अंसारी, सुहैल अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे।