WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
हजारीबाग। विष्णुगढ़ के नरकी में सदारो गांव के समीप बोकारो के फुसरो जा रही यात्री बस का टायर फटने से बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना रविवार देर शाम की है। अनियंत्रित बस इस दौरान सड़क पर पलट गई और उसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सोमवार को मृतकों की पहचान हो सकी है।
मृतकों में मंगर कमार, कमरुद्दीन अंसारी, रीरा कमार का नाम शामिल है। तीनो फुसरो बोकारो के बताए गए हैं। जबकि 10 अन्य यात्री घायल हैं।घायलों की पहचान परसाबेड़ा के हीरालाल हांसदा, बस का कंडक्टर फुसरो के मनोज कुमार पंडित, फुसरो के ही बीरबल नोनिया, बजरंग नोनिया, अरजरी के सन्नी कुमार और फुसरो के शांति देवी के रूप में हुई है। सभी घायलों को गोमिया और विष्णुगढ़ के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।