रांची। उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने समाहरणालय में गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर बैठक की। इस दौरान उन्होंने मोरहाबादी मैदान में विभागीय झांकी प्रदर्शित किए जाने से संबंधित तमाम तैयारियों की विस्तृत जानकारी लेते हुए कई दिशा-निर्देश दिए।
गणतंत्र दिवस पर मोरहाबादी मैदान में आयोजित राजकीय समारोह में राज्य सरकार के 11 विभाग महत्वपूर्ण योजनाओं पर आधारित और उत्कृष्ट कला, संस्कृति, परम्परा एवं धरोहर को प्रदर्शित करने वाली झांकियों का प्रदर्शन करेंगे। इनमें वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, परिवहन विभाग और महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग शामिल हैं।