खूंटी। खूंटी के विधायक राम सूर्या मुंडा ने क्षेत्र की जनता से अपील की है कि वे किसी भी हाल में हाथियों के समक्ष न जाएं और उन्हें छेड़ें नहीं। विधायक ने कर्रा प्रखंड के जुरदाग नवाटोली, घोरपिंडा, मेरले आदि गांवों का दौरा कर जंगली हाथियों के जरिये किये गये नुकसान का जायजा लिया।
मौके पर उन्होंने ग्रामीणों के बीच पटाखों का वितरण किया और कहा कि प्रशासन से मिलकर इस समस्या के समाधान की दिशा में कार्रवाई की मांग करेंगे। इस अवसर पर बीरेंद्र सिंह, नोतरोत पूर्ति, जोनसन होरो, वन विभाग के अनिल मांझी, राकेश कुमार आदि उपस्थित थे।
जंगली हाथियों के झुंड ने उत्पात मचाकर जूरदाग़ नावाटोली के हरिनाथ भोक्ता तथा मार्शल तोपनो के खलिहान में रखे धान, पुरगुण तोपनो की फ्रेंचबीन, बाहलेन होरो का आलू तथा अमृत होरो के बारी में लगे गोभी को खाकर रौंदकर बर्बाद कर दिया। हाथियों ने घोरपिंडा के आशिक होरो तथा विजय होरो का धान, मेरले गांव के लोदो मुंडा तथा पतरू मुंडा का धान और ज्योतिष हेरेंज के माडुआ को खाकर छिट कर बर्बाद कर दिए।