कोडरमा। नए साल के पहला दिन उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने झुमरीतिलैया नगर परिषद् स्थित वृद्धा आश्रम में रह रहे बुजुर्गों के बीच बिताया।
उपायुक्त ने वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों से उनका हाल-चाल जाना और वृद्धों के बीच कम्बल और खादय सामग्री वितरीत की। वहीं उन्होंने वृद्धों से वृद्धाश्रम में होने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी भी ली, इसके पश्चात उन्होंने कोडरमा स्टेशन स्थित काली मंदिर में पूजा अर्चना की व वहां मौजूद सभी जरूरतमंदों के बीच कम्बल व खादय सामग्री का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने जिलेवासियों को नए साल की बधाई दी। उन्होंने कहा कि ऐसे में ये वृद्ध अकेलापन महसूस न करें, इसलिए वे इनके बीच पहुंचकर कम्बल व खादय सामग्री का वितरण किया है। उन्होंने कहा कि वृद्धाश्रम में रह रहे लोगों के द्वारा एजेंसी के बारे में कई शिकायतें मिल रही थी, जिस पर संज्ञान लेते हुए समाज कल्याण विभाग को नई एजेंसी को इसकी देखभाल करने का जिम्मा देने का निर्देश दिया गया है।
मौके पर सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग नीतीश कुमार निशांत, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार व अन्य मौजूद थे।