WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
खूंटी। इंदौर, मध्यप्रदेश में आयोजित एसजीएफआई नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में डीएवी खूंटी के छात्र रचित रंजन प्रसाद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम में रजत पदक हासिल किया है।
अंडर-17 वर्ग में 10 मीटर ओपन राइफल शूटिंग में 400 अंकों में से 335 अंक प्राप्त करते हुए टीम ने रजत पदक पर निशाना साधा। इस प्रतियोगिता में 23 राज्यों के निशानेबाज शमिल हुए थे। खूंटी राइफल शूटिंग क्लब और डीएवी खूंटी के लिए यह एक ऐतिहासिक क्षण है। छात्र रचित ने न केवल खूंटी जिले, बल्कि पूरे झारखंड का मान बढ़ाया। छात्र के इस शानदार प्रदर्शन पर विद्यालय के प्राचार्य मनोज़ेश्वर कुमार, खेल शिक्षक मृत्युंजय सिंह, खूंटी राइफल शूंटिंग क्लब के एनआइएस कोच अनुज कुमार ने बुधवार को छात्र को शुभकामना देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।