कोडरमा। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में आगामी 22 फरवरी 2025 को आयोजित वैवाहिक एवं चेक बाउंस से सम्बंधित मामलों के निष्पादन के लिए विशेष लोक अदालत को सफल बनाने को लेकर आज प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के प्रकोष्ठ में विशेष लोक अदालत से सम्बंधित न्यायिक पदाधिकारियों के साथ एक बैठक संपन्न हुई।
बैठक में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बाल कृष्ण तिवारी के कुशल मार्ग दर्शन में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बाल कृष्ण तिवारी ने की। बैठक में प्रधान जिला जज ने बताया कि झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देश पर आगामी 22 फरवरी 2025 को आयोजित वैवाहिक एवं चेक बाउंस से सम्बंधित मामलो के निष्पादन के लिए विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया है। उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने अपने न्यायालय में लंबित वादों को विशेष लोक अदालत में निष्पादित करने को लेकर चिन्हित करते हुए उनके पक्षकारों को नोटिस भेज कर सूचित करें तथा उनके मामलों का त्वरित गति से निष्पादन करें, ताकि अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन किया जा सके।
मौके पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अमित कुमार वैश, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मनोरंजन कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी कंचन टोप्पो, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी शिवांगी प्रिया, नमिता मिंज, ज्योत्सना पाण्डेय, रणजीत कुमार सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।