मरकच्चो (कोडरमा)। प्रखंड अंतर्गत नावाडीह 1 पंचायत के बहादुरपुर टोला तेतरिया स्थित जितनी स्वयं सहायता समूह डीलर बासुदेव यादव के द्वारा राशन वितरण में गड़बड़ी के खिलाफ दर्जनों कार्ड धारकों ने दुकान के समक्ष जोरदार विरोध प्रदर्शन किया एवं बीडीओ को लिखित शिकायत भी देने की बात कही। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि डीलर बासुदेव यादव के द्वारा समय पर राशन नहीं दिया जाता है एवं प्रति व्यक्ति चार किलो की दर से राशन कम दिया जा रहा है, साथ ही केंद्र सरकार के द्वारा जो राशन दिया जाता है, उस राशन में भी किसी तरह की पारदर्शिता नहीं बरती जाती।
साथ ही उन्हें किसी तरह का रसीद भी नहीं मिलता। यही नहीं पूरा राशन मांगने पर डीलर के द्वारा धमकी भी दी जाती है और यह कहा जाता है कि अगर विरोध करोगे तो नाम काट देंगे एवं बताता है कि तुम लोग मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता मेरा पहुंच ऊपर तक है। वहीं कार्डधारी वीरेंद्र यादव, केदार यादव, कांति देवी, उर्मिला देवी, भुनेश्वर यादव, भोला राणा, मोस्मत सेवली देवी, उस्मान अंसारी, मनीर उद्दीन समेत दर्जनों कार्डधारी मौजूद थे।