गोड्डा। देवडांड़ थाना क्षेत्र के सियारकटिया फुटबॉल मैच देखने आए सुंदरपहाड़ी के एक युवक के पत्थर खदान में डूबने से मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान सुंदरपहाड़ी प्रखंड के बड़ा पकतरी पंचायत के गढ़सिंगला गांव में मैसा पहाड़िया (35)की रुप में की गई है।
बताया जाता है कि देवडांड़ थाना क्षेत्र के सियरकटिया में बुधवार को फुटबॉल मैच देखने के लिए सुंदर पहाड़ी से कुछ युवक सियरकटिया आए थे। जान पहचान होने के कारण पांच युवक बगल के ही अपने रिश्तेदार के घर या रुक गए थे। गुरुवार सुबह जब वे लोग स्नान करने गये तो तीन वर्षों से बंद पड़े एक पत्थर खदान के पानी में मेरा पहाड़िया कूद गया और तैरते हुए दूसरे किनारे जाने लगा। लेकिन दुर्भाग्य से वह बीच में पहुंचा और डूब गया। किनारे खड़े साथियों ने देखते रह गए लेकिन गहरा होने के कारण किसी की एक न चली साथियों ने हल्ला किया आसपास के गांव के लोग वहां जुटे। लेकिन पत्थर खदान की गहराई ज्यादा होने के कारण किई बचाने के लिए पानी में नहीं कूदा। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी देवडांड़ थाना को दी।थाना प्रभारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद लाश को निकाला जा सका। इस बीच सूचना पाकर सुंदरपहाड़ी से भी मृतक परिजन घटनास्थल पर पहुंच चुके थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गोड्डा भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है।