बेगूसराय। बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों में एक प्राइवेट गार्ड की गोली मारकर बुधवार की रात हत्या कर दी। घटना रतनपुर सहायक थाना क्षेत्र के पिपरा मोहल्ले के समीप की है। मृतक की पहचान सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र के इटवा निवासी फुलेना कुंवर के पुत्र राजीव कुंवर के रूप में की गई है।
गुरुवार को पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है तथा रात भर मामले की छानबीन एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई है। प्रथम दृष्टया घटना का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मवेशी पालन एवं नाइट गार्ड की प्राइवेट नौकरी कर जीवन यापन करने वाले शांत और मिलनसार स्वभाव के राजीव कुंवर की मौत से ग्रामीणों में भी आक्रोश है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नगर निगम वार्ड संख्या-15 निवासी राजीव कुंवर शहर के प्रसिद्ध व्यवसायी रामदयाल मसकरा के यहां नाइट गार्ड का काम करते थे। बुधवार की रात वे घर से खाना खाकर ड्यूटी पर जा रहे थे। इसी दौरान पीछा कर रहे मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने घर से कुछ ही दूरी पर पीछे से पीठ में दो गोली मारकर भाग निकले। गोली की आवाज सुनकर दौड़े आसपास के लोगों ने की सूचना पहुंची पुलिस राजीव को लेकर निजी अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
स्थानीय लोगों का कहना है करीब तीन साल पहले भी इसी जगह अपराधियों ने ट्यूशन पढ़ा कर लौट रहे प्राइवेट शिक्षक अनिल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उस घटना का अब तक उद्भेदन नहीं हुआ है, इस हत्याकांड को भी पूर्व नियोजित साजिश के तहत अंजाम दिया गया है। घटना वाले सड़क के बिजली के पोल पर लाइट लगा हुआ है। मंगलवार की रात घटनास्थल के आसपास लाइट को खराब कर दिया। बुधवार की रात में जब घटना हुई तो उस समय सभी पोल पर लाइट जल रहा था, लेकिन घटनास्थल के पास वाले तीन पोल पर का लाइट नहीं जल रहा था और अंधेरा कर घटना को अंजाम दिया गया।
एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही दस मिनट के अंदर सदर डीएसपी अमित कुमार एवं रतनपुर सहायक थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और ईलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। घटना के उद्भेदन एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सदर डीएसपी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया है। स्थानीय लोगों से पूछताछ एवं सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन कर अपराधियों की पहचान तथा सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। घटना में संलिप्त अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।