भुरकुंडा (रामगढ़)। श्री अग्रसेन स्कूल भुरकुंडा में शनिवार को विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर नाटक प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें स्कूल के आरएन टैगोर, बिरसा मुंडा, मदर टेरेसा व सीवी रमण हाउस से अलग-अलग क्लास ग्रुप में तीन-तीन टीमों ने हिस्सा लिया। 262 विद्यार्थियों की टोली ने मंच पर कला के अलग-अलग रूप का प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने ट्रैफिक रूल्स, प्लास्टिक से मुक्ति, प्राथमिक उपचार का महत्व, नशे का दुष्प्रभाव, जंक फूड के नुकसान, अंधविश्वास, भाषा और संस्कृति के आधार पर होनेवाले भेदभाव, सोशल मीडिया के फायदे और नुकसान, जंक फूड और हेल्थी फूड विषय पर आधारित नाटक में संवाद व भावों के संवादों के जरिए अपने अभिनय की छाप छोड़ी।
इसके अलावा बुजुर्गों की देखभाल और उनका सम्मान, रिश्तों में छोटी-छोटी बातों का महत्व विषय पर हृदयस्पर्शी मंचन करते हुए माहौल को भावुक कर दिया।प्रतियोगिता में सभी ग्रुप से मिलाकर प्रथम पुरस्कार जंक फूड, ड्रग्स अवेयरनेस व प्लास्टिक मुक्ति पर आधारित नाटक को दिया गया। शेष टीमों को सांत्वना पुरस्कार मिला। इस अवसर पर स्कूल के निदेशक प्रवीण राजगढ़िया ने कहा कि ज्वलंत मुद्दों पर नाटक के माध्यम से सकारात्मक ढंग से समाज को जरूरी संदेश दिया जा सकता है। आज हम रिश्तों के मर्म को भूलते जा रहे हैं, जो सही नहीं है। रिश्तों को सम्मान के साथ सदैव संभाल कर रखें। अच्छे संदेश को जीवन में उतारकर समाज को सभ्य और खुशहाल बनाया जा सकता है।
प्राचार्य विवेक कुमार प्रधान ने कहा कि आज भी समाज में अंधविश्वास व कुरीतियों की जड़ें गहराई तक जमी हुई है। समाज और परिवार के उत्थान के लिए इन कुरीतियों की बेड़ियों का टूटना जरूरी है। काउंसलर मुख़्तार सिंह ने कहा आज के दौर में शिक्षा का स्वरूप बदल रहा है। इसलिए विद्यार्थियों का सर्वांगीन विकास आवश्यक है। नाटक जैसी विविध प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने का काम किया जा रहा है।