साहिबगंज। पुलिस ने जमीन विवाद में छोटे भाई की हत्या करने वाले बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया है। रविवार को 17 दिन बाद आरोपित गोवर्धन रविदास को बिहार से गिरफ्तार किया है। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जयंतिग्राम निवासी आरोपित के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त झोरनी पुलिस ने बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार 27 सितम्बर की रात मुफ्फसिल थाना क्षेत्र स्थित जयंती ग्राम में जमीन विवाद को लेकर दो भाईयों के बीच हुई मारपीट की घटना में जख्मी त्रिभुवन रविदास की मौत हो गयी थी। आरोपित को पकड़ने के लिए एसआई अनुपम प्रकाश के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने पेशेवर एवं तकनीकी तौर पर कार्रवाई करते हुए फरार आरोपित गोर्वधन रविदास को बिहार के बोलबज्जा गांव से गिरफ्तार किया। आरोपित पर बिहार और झारखंड के साहिबगंज जिले में 13 मामले दर्ज हैं।
आरोपित गोवर्धन रविदास 27 सितम्बर को पुश्तैनी जमीन के बंटवारे के विवाद में छोटे भाई त्रिभुवन रविदास को गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया था, जिसका इलाज के दौरान मौत हो गया। बचाव करने आए भाभी एवं भतीजे को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया था।
जानकारी के अनुसार पिता गुंजन दास के पुश्तैनी जमीन 14 डिसमिल तीन भाइयों एक बहन में बराबर हिस्से में 20 साल पूर्व ही बंटवारा हो गया था लेकिन छोटा भाई गोवर्धन रविदास को यह मंजूर नहीं था। समय-समय पर इसको लेकर उसके दो बड़े भाइयों त्रिभुवन रविदास एवं जनार्दन रविदास से हमेशा विवाद होता था।