अररिया। फारबिसगंज में बड़े पैमाने पर नकली रसायनिक खाद और उर्वरक बनाए जाते हैं।इसकी पुष्टि एक बार फिर भद्रेश्वर स्थित एक गोदाम में पुलिस और कृषि विभाग की छापेमारी में हुई है।जहां भारी मात्रा में नकली खाद सहित उर्वरक बनाने के सामानों को जब्त किया गया।गोदाम में अवैध तरीके से खाद बनाया जा रहा था।खाद के असली खाली बैग में नकली निर्माण कर खाद की पैकेजिंग के साथ मार्केटिंग की जाती थी।
सूचना पर फारबिसगंज,बथनाहा थाना पुलिस के साथ एसडीएम रोजी कुमारी, एसडीपीओ खुशरू सिराज और कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ छापेमारी की।कृषि विभाग के अधिकारियों ने भी जब खाद का बैग को खोलकर जांच की तो खाद प्रथम दृष्टया नकली पाया गया।जिसके बाद खाद का सैंपल लैब में जांच के लिए कलेक्ट किया गया। छापेमारी में पचास किलो के एक सौ बैग से अधिक बरामद रसायनिक खाद बरामद किया गया।हालांकि मामले में किसी को गिरफ्तारी नहीं हो पाई।भनक लगते ही कारोबारी भाग खड़े हुए।वहीं मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने गोदाम को भद्रेश्वर वार्ड संख्या छह की रहने वाली रूबी देवी पति कुंदन कुमार ठाकुर का बताया।वहीं नकली खाद बनाने वाले के बारे में किसी तरह की जानकारी नहीं मिल पाई।
छापेमारी में एसडीएम रोजी कुमारी, एसडीपीओ खुशरू सिराज, जिला कृषि पदाधिकारी संजय कुमार शर्मा, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सुधांशु कुमार,सीओ संजीव कुमार, कृषि समन्यवक अनुज कुमार निराला, बथनाहा ओपी अध्यक्ष नगीना प्रसाद, एसएचओ फारबिसगंज आफताब आलम सहित पुलिस बल मौजूद थे।
गुप्त सूचना के आधार पर एसडीएम, एसडीपीओ ने बंद गोदाम को खुलवा कर उसमें रखे भारी मात्रा में नकली उर्वरक जब्त की।गोदाम के जमीन पर भारी मात्रा में जमा पोटाश सहित खाली बैग पाया गया। साथ ही मिक्सिंग के उद्देश से कलर्स,मिट्टी सहित पोटाश एवं डीएपी का खाली बोरा बरामद किया गया। इसके अलावा नकली खाद पैक करने के उपयोग आने वाले स्टिचिंग मशीन, वजन करने का इलेक्ट्रिक मशीन के अलावा भारी मात्रा में उर्वरक के बैग बरामद किया गया।जब्त सभी सफेद रंग के बैग पर प्रधानमंत्री भारतीय जन उर्वरक परियोजना,भारत एमओपी लिखा है। साथ ही इंडियन पोटाश लिमिटेड,चन्नेई जबकि हरे रंग के बैग पर भारत डीएपी इफको, गांधीधाम साफ तौर पर लिखा हुआ जब्त किया गया है।
मौके पर पहुंचे जिला कृषि पदाधिकारी संजय कुमार शर्मा ने नकली खाद बनाने की गुप्त सूचना पर छापेमारी करने की जानकारी देते हुए नकली खाद सहित कई तरह के उपकरण एवं खाली बैग बरामद किए जाने की बात कही। उन्होंने नकली खाद का नमूना को लैब भेजे की जानकारी देते हुए अग्रेतर कारवाई की बात कही। उन्होंने किसानों से रजिस्टर्ड दुकान से ही खाद एवं उसके साथ बिल लेने का आग्रह किया। डीएओ ने इस तरह के नकली खाद का कृषि में प्रयोग किए जाने से फसल के पैदावार से प्रतिकूल असर पड़ने की भी बात कही। बहरहाल पुलिस एवं कृषि विभाग कारवाई की दिशा में जुट गई है।