नवादा।बिहार के नवादा में हथियार से लैस अपराधियों ने बुधवार की तड़के बस सवार यात्रियों से गहने, रुपये और मोबाइल लूट लिए. नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के बल पर लूटपाट की और फरार हो गए. बस यात्रियों का आरोप है कि लूटपाट की सूचना दिए जाने के बावजूद भी पुलिस ने फोन नहीं उठाया ।इस कारण अपराधी भागने में सफल रहे ।पुलिस के इस रवैया से पीड़ितों में गुस्सा देखा जा रहा है ।बस झारखंड के धनबाद से बिहारशरीफ जा रही थी. नवादा में कुछ यात्रियों को उतारने के लिए पार नवादा रजौली बस स्टैंड जा रही थी. इसी दौरान पार नवादा देवी स्थान मंदिर के पास बदमाशों ने बस के यात्रियों से लूटपाट कर दी.
लूटपाट के शिकार हुए यात्रियों ने पुलिस को फोन किया ,लेकिन किसी ने नहीं उठाया. मौके पर पुलिसकर्मियों के नहीं पहुंचने से यात्री आक्रोशित दिखे. घंटों बाद कुछ पुलिसकर्मी सादे लिबास में घटनास्थल पहुंचे। तब तक अपराधी फरार हो चुके थे. इस पूरे मामले में बुंदेलखंड थाने के एसआई ललन प्रसाद ने कहा कि लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. वरिष्ठ अधिकारियों ने पहले तो इस घटना को छुपाने का प्रयास किया ।लेकिन बाद में सच्चाई को स्वीकार करते हुए एसआईटी का गठन कर सख्त कार्रवाई की बात कही। एसपी अम्बरीष राहुल ने कहा कि सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया है। 24 घंटे के अंदर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा