झरिया । नगर कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष रत्नेश यादव के नेतृत्त्व मे देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री आइरन लेडी स्व इंदिरा गांधी जी की जयंती पे माल्यार्पण कर समस्त कांग्रेसिओं ने उनकी मनाई एवं श्रद्धांजलि अर्पित किया। प्रदेश सचिव शमशेर आलम ने कहा की इंदिरा गांधी जी ने अपनी खुन से देश को सिंचा है उनकी बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। नगर अध्यक्ष रत्नेश यादव ने कहा इंदिरा गांधी जी ने अपने बुद्धिमता एवं दक्षता से भारत को एक सुदृढ़ राष्ट्र बनाया इस अमूल्य योगदान के लिए देश हमेशा उनका ऋणी रहेगा।
सतीश रजक, प्रकाश शर्मा, समशेर आलम, करीम अंसारी, किशोर कुमार, मनोहर रजवार, प्रमोद सिंह चंद्रवंशी, भोला सिंह, शाने रहमत, बीरेंद्र बहादुर सिंह, फैज़ अहमद रिज़वी, निशार अहमद, कुंदन मोदक, वृजमोहन शर्मा, बॉबी दा, अमर प्रसाद, अशोक रवानी, गणेश रजक, राहुल चौहार, राकेश मिश्रा, ओम कुमार, सौरभ ओझा, कृष्णा पटेल, जमालुद्दीन सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।