कोडरमा। प्रभात खबर के प्रधान संपादक और वरीय सम्पादक को रांची के जेल से धमकी दिए जाने के खिलाफ प्रेस क्लब कोडरमा ने मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है। डीसी व एसपी को दिए ज्ञापन में पत्रकारों ने कहा है कि पूरे झारखंड प्रदेश में पत्रकारों के उत्पीड़न की घटनाएं तेजी से बढ़ रही है, स्थिति यह है कि अब किसी अपराध के अभियुक्त भी पुलिस थाना में पत्रकारों के खिलाफ मामला दर्ज करा रहे हैं और पुलिस प्रशासन उस पर संज्ञान भी ले रही है।
इसी कड़ी में प्रभात खबर के प्रधान संपादक और वरीय सम्पादक को रांची जेल से धमकी दी गयी, यही नही दोनों के खिलाफ झूठा मामला भी दर्ज किया गया, जो निंदनीय है। इसके अलावे राज्य के विभिन्न जिलों में भी पत्रकारों के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज किए गए, पत्रकारों के खिलाफ इस किस्म के आचरणों को सभ्य और संवैधानिक समाज मे कोई स्थान नही दिया जा सकता है।
ज्ञापन में प्रेस क्लब के अध्यक्ष सतीश कुमार के अलावे संरक्षक सदस्य जगदीश सलूजा, विनोद विश्वकर्मा, विकास कुमार, महासचिव गौतम राणा, आशीष डे, उमा शंकर, कुंतलेश पांडेय, भोला शंकर सिंह, मनोज सिंह गुड्डू, पीयूष सिंह, कुमार अमित, अजित कुमार, गजेंद्र बिहारी सिन्हा, शम्भू पासवान, रितेश लोहानी, महेश भारती आदि के हस्ताक्षर है।