कोडरमा। राष्ट्रीय जनता दल का कारवां लगातार बढ़ता जा रहा है। कोडरमा में राजद अपनी जनाधार बढ़ाने में युद्ध स्तर पर जुटी हुई है। झुमरीतिलैया के विशुनपुर रोड स्थित राजद नेता सुभाष प्रसाद यादव के आवास में गुरुवार को 500 से ज्यादा लोगों ने राजद का दामन थाम लिया। कार्यक्रम में चतरा लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव मुख्य रूप से मौजूद रहे। वहीं उन्होंने राजद की सदस्यता ग्रहण करने वालों को सदस्यता रशीद सौंपी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता किशोरी यादव एवं संचालन रविन्द्र रजक ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजद नेता सह चतरा लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव ने कहा कि राजद गरीब-गुरबों और शोषित वंचितों एवं अकलियतों की आवाज उठाने वाली पार्टी है। पार्टी लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए कृतसंकल्पित है। उन्होंने कहा कि पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के सामाजिक न्याय को मानने वाले जनता मालिक संगठित हो रहें है। कोडरमा के जनता मालिकों को पिछले एक दशक से ठगा गया है। जनता अब जाग रही है। उन्होंने कहा कि राजद के प्रति आशा व्यक्त कर वार्ड नंबर 1 के बेलदार मुहल्ला, रोहनियाटांड़, आश्रम रोड, नवादा बस्ती, कोरियाडीह, इंदरवाटांड, नरेश नगर, डीवीसी कॉलोनी, फुटानी चौक समेत क्षेत्र के 500 से ज्यादा लोगों ने राजद की सदस्यता ग्रहण की। वहीं उन्होंने कहा पार्टी में शामिल होने से पार्टी मजबूत हुई है।
मौके पर संजय यादव, रमेश सिंह, रामेश्वर यादव, बाला महतो, लखन महतो, बिशुन महतो, नुनु यादव, सबिया देवी, किरण देवी, सुमन कुमार, संजय प्रसाद, अमृत राय के अलावे चरणजीत सिंह, अमरजीत कौर, चुन्नू मंसूरी, सुमित गुप्ता, सिद्धार्थ कुमार, मुकेश सिंह, हर्ष तेजपाल, आकाश सिंह आदि मौजूद थे।