डोमचांच (कोडरमा)। श्री राम दरबार प्राण प्रतिष्ठा सह प्रवचन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन महावीर पिण्डा, ढाब रोड, डोमचांच में 20 जनवरी से 26 जनवरी 2024 तक किया जाएगा। जिसमें 05 जनवरी को ध्वजारोहण, 20 जनवरी को जल यात्रा, पञ्चाङ्ग पूजन, मंडप प्रवेश, 21 जनवरी को मंडप पूजन, जलाधिवास, 22 जनवरी को मंडप पूजन, अग्निस्थापन एवं संध्या में हवन एवं फलाधिवास, 23 जनवरी को मंडप पूजन, हवन एवं पुष्पाधिवास, 24 जनवरी को मंडप पूजन, हवन एवं अन्नाधिवास, 25 जनवरी को मंडप पूजन, हवन, देवपूजन, देवस्थापन, नगर भ्रमण एवं रत्रि में संध्याधिवास, 26 जनवरी को प्रतिपदा, मण्डप पूजन, प्राण प्रतिष्ठा, पूर्णाहूती एवं भंडारा, की जाएगी।
वहीं कथावाचिका के रूप में अनुपमा रहेंगी। उपर्युक्त जानकारी हरिॐ संकिर्तन समाज, महावीर पिण्डा, डोमचांच के द्वारा दी गई। मौके पर समाज के सक्रिय सदस्य सदस्य सुरेश कुमार, भरत नारायण मेहता, सिंजन बक्शी, सुजीत कुमार, मनीष कुमार, विजय मेहता, आदर्श कुमार पंकज, नवीन, रंजन, सनोज मोदी, अमरदीप, सोनू, पिंटू पेंटर, कृष्णा राम, रंजीत, संती, गौतम, जवाहर, अंकु , बब्लू, विक्की, आदि मौजूद थे।