दुमका। झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी की संताल परगना प्रमंडल स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को दुमका क्लब में आयोजित हुई। बैठक में प्रत्येक साल दो फरवरी को गांधी मैदान में स्थापना दिवस मनाने को लेकर कार्यकर्ताओं से झामुमो नेताओं ने रायसुमारी की। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के केंद्रीय महासचिव विजय सिंह ने की।
इस अवसर पर झामुमो के सचेतक वरिष्ठ नेता शिकारीपाड़ा विधायक नलीन सोरेन, महेशपुर विधायक प्रो स्टीफन मरांडी, विधायक बसंत सोरेन, हेमलाल मुर्मू आदि मौजूद थे। झामुमो नेताओं ने हर साल की भांति इस साल भी स्थापना दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर रूप-रेखा तैयार करते हुए कार्यकर्ताओं को दायित्वों का निर्वहन करने का निर्देष दिया।
साथ ही हेमंत सरकार के कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और केंद्र सरकार के वादे खिलाफी से अवगत कराते हुए दो फरवरी को स्थापना दिवस समारोह को सफल बनाने की अपील की।